8 सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद मातम में डूबा श्रीलंका, पीएम मोदी ने जताया दुख

श्रीलंका में 8वां बम धमाका हुआ है. सुबह 9 बजे सिलसिलेवार 7 धमाके हुए थे जिनमें 207 से ज्यादा मौतें हुई हैं. 450 से ज्यादा लोग जख्मी हैं. ये धमाके ईसाइयों के त्योहार ईस्टर के मौके पर हुए हैं. सरकार ने रात का कर्फ्यू लागू कर दिया है.

ABP News Bureau Last Updated: 21 Apr 2019 08:33 PM

Background

कोलंबो: श्रीलंका की राजधानी कोलंबो सहित करीब 6 जगह सीरियल ब्लास्ट हुए हैं. बताया जा रहा है कि 3 चर्च और 3 होटल के अंदर धमाके हुए हैं. बताया जा रहा...More

श्रीलंका में हमले पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने दुख जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से बात की. उन्होंने कहा, ''हमले हमारे देश और पूरी दुनिया में आतंकवाद द्वारा पूरी मानवता के लिए पेश की गई सबसे गंभीर चुनौती की याद दिलाते हैं.'' रूस, ब्रिटेन, अमेरिका, यरूशलम, पाकिस्तान ने कायरतापूर्ण हमले की निंदा की है. पोप फ्रांसिस ने श्रीलंका में ईसाइयों को निशाना बनाकर किये गये हमले के बीच इस साल ईस्टर पर प्रार्थना की.