LIVE: नीतीश कैबिनेट का विस्तार, JDU के 8 मंत्रियों ने ली शपथ, विस्तार में BJP को नहीं मिली जगह

नीतीश सरकार में तीन मंत्रियों के सांसद बन जाने के बाद तीन मंत्री पद खाली हैं. जिसको भरने के लिए आज विस्तार होगा. जिसमें ललन सिंह, पशपति पारस और दिनेश चंद्र यादव शामिल हैं.

ABP News Bureau Last Updated: 02 Jun 2019 11:50 AM

Background

पटना: मोदी सरकार में शामिल होने से इनकार के बाद आज नीतीश कुमार बिहार में कैबिनेट का विस्तार करने वाले हैं. खास बात ये है कि मोदी की सरकार में...More

जेडीयू से जिन 8 मंत्रियों ने शपथ ली है उनमें श्याम रजक दलित समाज से, जेडीयू प्रवक्ता नीरज सिंह भुमिहार समाज से, कांग्रेस से जेडीयू में आए अशोक चौधरी दलित समाज से, राम सेवक कुशवाहा कोयरी समाज से, नरेंद्र नारायण यादव यादव समाज से, संजय झा ब्रहाम्ण समाज से, लक्ष्मेश्वर राय अति पिछड़ा और बीमा भारती भी अति पिछ़ड़ा समाज से आती हैं.