Rajasthan Election Results 2019: राजस्थान के में बीजेपी की बड़ी जीत

Rajasthan Election Results Live: आखिरी चरण के मतदान के बाद जारी हुए एबीपी न्यूज़-नीलसन के एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 2014 के मुकाबले 6 सीटों का नुकसान होता नज़र आया था, क्योंकि बीजेपी पिछली बार सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई थी

ABP News Bureau Last Updated: 24 May 2019 12:16 AM
टोंक सवाई माधोपुर से बीजेपी उम्मीदवार सुखबीर सिंह जौनपुरिया 1 लाख 11 हजार 291 वोटों से जीत दर्ज कर चुके हैं. उन्हें 6 लाख 41 हजार 561 वोट हासिल हुए हैं.
जोधपुर से बीजेपी उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शेखावत 2 लाख 74 हजार 440 वोटों से जीत दर्ज कर चुके हैं. उन्हें 7 लाख 81 हजार 166 वोटों हासिल हुए हैं.
झालावाड़ बारां से बीजेपी के उम्मीदवार दुश्यंत सिंह 4 लाख 53 हजार 928 वोटों से जीत दर्ज कर चुके हैं. उन्हें 8 लाख 87 हजार 17 वोट हासिल हुए हैं.
जालौर से बीजेपी उम्मीदवार देवाजी पटेल 2 लाख 61 हजार 110 वोटों से जीत दर्ज कर चुके हैं. उन्हें 7 लाख 72 हजार 383 वोट हासिल हुए हैं.
गंगानगर से बीजेपी उम्मीदवार निहाल चंद 4 लाख 6 हजार 978 वोटों से जीत दर्ज कर चुके हैं. इस सीट पर उन्हें 8 लाख 92 हजार 744 वोट हासिल हुए हैं.
भीलवाड़ा से सुभाष चंद्र बहेरिया 6 लाख 12 हजार वोटों से जीत दर्ज कर चुके हैं. उन्हें 9 लाख 36 हजार 65 वोट हासिल हुए हैं.
भरतपुर से बीजेपी उम्मीदवार रंजीता कोली 3 लाख 18 हजार 399 वोटों से चुनाव जीत गए हैं. उन्हें 7 लाख 1 हजार 293 वोट हासिल हुए हैं.
बाढ़मेर से बीजेपी उम्मीदवार कैलाश चौधरी 3 लाख 23 हजार 808 वोटों से जीत दर्ज कर चुके हैं. उन्हें 8 लाख 44 हजार 104 वोट हासिल हुए हैं.
राजस्थान के अजमेर से बीजेपी के उम्मीदवार भागिरथ चौधरी 4 लाख 16 हजार 424 वोटों से जीत दर्ज कर चुके हैं. उन्हें 8 लाख 11 हजार 091 वोट हासिल हुए हैं.

राजस्थान के जयपुर ग्रामीण से बीजेपी के सिटिंग एमपी राज्यवर्धन सिंह राठौर अपनी प्रतिद्वंदी कृष्णा पुनिया से 3 लाख 89 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
राजस्थान में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधार राजे ने खुशी ज़ाहिर की है और सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी. वहीं,

राजस्थान की 25 सीटों के रुझान आए. भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर राज्य में बड़ी जीत की ओर जाती दिखाई दे रही है. रुझानों में बीजेपी को 24 सीटों पर बढ़त मिली हुई है. अब कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर आ टिकी है. पिछले चुनाव में बीजेपी को राज्य में 25 में से 25 सीटों पर जीत मिली थी.
राजस्थान में 22 सीटों के रुझान आए. भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत की ओर. अभी तक रुझानों में बीजेपी 22 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस सिर्फ 2 सीटों पर बढ़त बना पाई है. इसके अलावा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी एक सीट पर आगे है.
राजस्थान में 22 सीटों के रुझान आए. भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत की ओर. अभी तक रुझानों में बीजेपी 22 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस सिर्फ 2 सीटों पर बढ़त बना पाई है. इसके अलावा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी एक सीट पर आगे है.
लोकसभा चुनाव 2019 के शुरुआती रुझानों में राजस्थान में बीजेपी की सुनामी सी दिखाई दे रही रहै. 25 सीटों वाले इस राज्य में बीजेपी 17 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस अभी सिर्फ एक ही सीट पर खाता खोल पाई है.
राजस्थान लोकसभा चुनाव परिणाम का इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. यहां से पहले रुझान आने शुरु हो गए हैं. 25 सीटों वाले इस राज्य में आठ सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. हालांकि ये शुरुआती रुझान हैं, जिनमें आगे बदलाव आ सकते हैं.
सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे कुछ ही लम्हों में आने शुरू हो जाएंगे. चुनाव आयोग सुबह आठ बजे सबसे पहले पोस्टल बैलेट से पड़े मतों की गिनती करेगा. उसके बाद ईवीएम में पड़े मतों की गिनती शुरु की जाएगी. खबरों के मुताबिक वीवीपैट-ईवीएम के मतों के मिलान की वजह से इस बार फाइनल नतीजों में देरी की संभाना है.

Background

देश में लगभग 40 दिनों तक चले आम चुनाव के बाद आज वो घड़ी आ गई है, जिसका तमाम उम्मीदवारों के साथ साथ भारत के हर नागरिक को इंतज़ार था. आज चुनावी नतीजों के साथ ये भी साफ हो जाएगा कि 17वीं लोगसभा में किन सांसदों को एंट्री मिलने वाली है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया था. हालांकि इस बार पार्टी का राह मुश्किल नज़र आ रही है.

आखिरी चरण के मतदान के बाद जारी हुए एबीपी न्यूज़-नीलसन के एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 2014 के मुकाबले 6 सीटों का नुकसान होता नज़र आया था, क्योंकि बीजेपी पिछली बार सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई थी. वहीं कांग्रेस को 6 सीटों का फायदा मिलता नज़र आ रहा है. हालांकि असली नतीजे ही सब कुछ तय करेंगे.

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजस्थान में सत्ता परिवर्तन हुआ है. 2013 में बीजेपी के हाथों राज्य की सत्ता गंवाने वाली अशोक गहलोत की सरकार की सत्ता में वापसी हो चुकी है. वहीं, वसुंधरा राजे बीजेपी के लिए सत्ता में वापसी का रास्ता नहीं बना पाई.

पिछले साल दिसंबर में राजस्थान के जब नतीजे आए तो यहां सत्ता परिवर्तन हो गया. कांग्रेस को 200 में से 100 सीटों पर जीत मिली, जबकि सत्ताधारी बीजेपी 90 सीटों के नुकसान के साथ 73 सीटों पर ही सिमट गई थी. राजस्थान में बीएसपी को भी छह सीटों पर सफलता मिली थी. जबकि अन्य 21 अन्य उम्मीदवार भी जीत का स्वाद चखने में कामयाब हुए थे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.