लोकसभा चुनाव 2019: चौथे चरण में यूपी में शाम पांच बजे तक हुआ 53 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश में सुबह 11बजे तक कुल 21.15 फीसदी मतदान हुआ है. इस चरण में शाहजहांपुर (अनुसूचित जाति), खीरी, हरदोई (अनुसूचित जाति), मिश्रिख (अनुसूचित जाति), उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा (अनुसूचित जाति), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन (अनुसूचित जाति), झांसी और हमीरपुर के लिए मतदान हो रहा है. कुल 152 प्रत्याशी मैदान में हैं.

ABP News Bureau Last Updated: 29 Apr 2019 07:20 PM
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर शिकायतों और छिटपुट घटनाओं के बीच शाम पांच बजे तक औसतन 53 प्रतिशत मतदान हुआ.
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत सोमवार को दोपहर तीन बजे तक 43.91 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कार्यालय ने बताया कि दोपहर तीन बजे तक औसतन 43.91 फीसदी मतदान हुआ.
कार्यालय ने बताया कि दोपहर एक बजे तक औसतन 34.40 फीसदी मतदान हुआ. कार्यालय के मुताबिक, दोपहर एक बजे तक सबसे अधिक 39.06 फीसदी मतदान खीरी में हुआ. सबसे कम 32.34 प्रतिशत मतदान कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में हुआ.
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के मुताबिक, जिन सीटों के लिए मतदान हो रहा है, वे हैं- शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत सोमवार को दोपहर एक बजे तक 34.40 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
उत्तर प्रदेश में सुबह 11बजे तक कुल 21.15 फीसदी मतदान हुआ है. इस चरण में शाहजहांपुर (अनुसूचित जाति), खीरी, हरदोई (अनुसूचित जाति), मिश्रिख (अनुसूचित जाति), उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा (अनुसूचित जाति), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन (अनुसूचित जाति), झांसी और हमीरपुर के लिए मतदान हो रहा है. कुल 152 प्रत्याशी मैदान में हैं.
उत्तर प्रदेश में सुबह 1बजे तक कुल 34.42 फीसदी मतदान हुआ है. इस चरण में कुल 152 प्रत्याशी मैदान में हैं.
उत्तर प्रदेश में सुबह 9 बजे तक कुल 7.40 फीसदी मतदान हुआ है. इस चरण में शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर सीटों के लिये मतदान हो रहे हैं.. इस चरण में कुल 152 प्रत्याशी मैदान में हैं.
झांसी के भाजपा सांसद अनुराग शर्मा ने झांसी के एक मतदान केंद्र पर डाला अपना वोट. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उमा भारती ने 5 लाख 75 हजार 889 वोट हासिल किये थे और 1 लाख 90 हजार 467 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी.
ईवीएम में गड़बड़ी के बाद कन्नौज में छिबरामऊ क्षेत्र के बूथ संख्या 189 और 196 पर मतदान शुरू नहीं हो पाया है. जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

उत्तर प्रदेश के कन्नौज के बिधूना विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 63, 34, 35, 375, 329 पर EVM मशीन खराब. ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान रुका हुआ है. मतदाता नाराज दिख रहे हैं.
उन्नाव से बीजेपी उम्मीदवार साक्षी महाराज जब वोट डालने पहुंचे, तो लंबी लाइन को दरकिनार कर सीधा बूथ के अंदर वोट डालने चले गए. आज उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.
फर्रुखाबाद से कांग्रेस सांसद, सलमान खुर्शीद ने शहर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. सलमान खुर्शीद फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस के कैंडिडेट भी हैं. सलमान खुर्शीद कानपुर बुंदेलखंड के एकलौते मुस्लिम कैंडिडेट हैं.
हमीरपुर: ईवीएम की खराबी के बाद बूथ संख्या 111 पर मतदान प्रक्रिया रुकी. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने 4 लाख 53 हजार 884 वोट हासिल किये थे और 2 लाख 66 हजार 788 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी.
चौथे चरण में आज उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान शुरू हो चुके हैं. इस चरण के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बसपा प्रमुख मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और अनेक अन्य राजनीतिक दिग्गजों ने ताबड़तोड़ रैलियां कीं.
कन्नौज में मतदान केंद्र संख्या 256 के बाहर मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गई है. यहां सपा से डिम्पल यादव और बीजेपी के सुब्रत पाठक चुनावी मैदान में आमने सामने हैं. कन्नौज संसदीय क्षेत्र में 18,53,987 मतदाता हैं ,जिसमें से पुरुष वोटरों की संख्या 10,13,505 और महिला मतदाताओं की संख्या 8,40,482 है.

चौथे चरण में जिन सीटों पर चुनाव हो रहा है, उनमें से वर्ष 2014 के पिछले लोकसभा चुनाव में कन्नौज को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी.
चौथे चरण में पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल, उत्तर प्रदेश के मौजूदा कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव, साक्षी महाराज और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया जैसे राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है.
इस चरण में शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर के लिये मतदान होगा. इस चरण में कुल 152 प्रत्याशी मैदान में हैं.

Background

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने बताया कि चौथे चरण में आगामी 29 अप्रैल को प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों के लिये मतदान होगा. इस चरण का मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक होगा.


 


इस चरण में शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर के लिये मतदान होगा. इस चरण में कुल 152 प्रत्याशी मैदान में हैं.


 


चौथे चरण में पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल, उत्तर प्रदेश के मौजूदा कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव, साक्षी महाराज और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया जैसे राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है.


 


इस चरण के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बसपा प्रमुख मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा अनेक अन्य राजनीतिक दिग्गजों ने ताबड़तोड़ रैलियां कीं.


 


चौथे चरण में जिन सीटों पर चुनाव हो रहा है, उनमें से वर्ष 2014 के पिछले लोकसभा चुनाव में कन्नौज को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी.


 


इस चरण में चुनाव से गुजर रही सीटों में से ज्यादातर पर बसपा और सपा का खासा दबदबा माना जाता है. हालांकि वर्ष 2014 के चुनाव में बिल्कुल जुदा तस्वीर उभरी थी और 12 सीटों पर भगवा लहराया था.


 


उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव के बाद हो सकता है योगी मंत्रिमंडल में बदलाव


 


लोकसभा चुनाव: कन्नौज पर दो दशकों से है समाजवादी पार्टी का राज, 21 वर्षों से BJP और 30 वर्षो से कांग्रेस ने नहीं चखा जीत का स्वाद


 


यूपी: अमेठी में बोलीं प्रियंका, 'राष्ट्रवाद लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए है उन्हें दबाने के लिए नहीं'


 


यूपी: राजभर का PM पर हमला, 'कितने भी आंसू बहा लीजिए पिछड़ा वर्ग आपको वोट नहीं देगा'

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.