नामांकन के बाद बोले मोदी- मेरी जीत तय मानकर मतदान ना छोड़ें... वोट करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन भर दिया है। इससे पहले मोदी ने गुरुवार को मेगा रोड शो भी किया।

ABP News Bureau Last Updated: 26 Apr 2019 05:12 PM


मैं काशीवासियों का आभार व्यक्त करता हूं, मीडिया के लोगों का भी धन्यवाद करता हूं। मेरी जीत तय मानकर मतदान ना छोड़ें, वोट करें, किसी की बातों में न आएं, लोकतंत्र एक उत्सव है लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करना चाहिए : नामांकन के बाद बोले मोदी


मैं काशीवासियों का आभार व्यक्त करता हूं, मीडिया के लोगों का भी धन्यवाद करता हूं। मेरी जीत तय मानकर मतदान ना छोड़ें, वोट करें, किसी की बातों में न आएं, लोकतंत्र एक उत्सव है लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करना चाहिए : नामांकन के बाद बोले मोदी
पीएम मोदी के नामांकन में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल, लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे समेत कई नेता मौजूद रहे।
पीएम नरेंद्र मोदी के चार प्रस्तावकों में वाराणसी में दाह संस्कार करने वालों के प्रमुख जगदीश चौधरी, मदन मोहन मालवीय की मुंहबोली बेटी अन्नपूर्णा शुक्ला, कृषि वैज्ञानिक रामशंकर पटेल और आरएसएस कार्यकर्ता सुभाष गुप्ता शामिल रहे।
नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कलेक्ट्रेट ऑफिस से बाहर निकले पीएम मोदी
नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे पीएम, एनडीए के नेताओं से मिल रहे हैं मोदी


नामांकन से पहले कलेक्ट्रेट ऑफिस में मौजूद हैं एनडीए के नेता


काल भैरव की पूजा कर नामांकन के लिए निकले पीएम मोदी।
काल भैरव की पूजा कर नामांकन के लिए निकले पीएम मोदी।
नामांकन से पहले काल भैरव के दर्शन के लिए पहुंचे पीएम मोदी। नामांकन से पहले पीएम मोदी काल भैरव की पूजा करेंगे। उनके साथ यूपी CM योगी आदित्यनाथ और यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय भी मौजूद हैं।
मुझे बनारस जीतने का मजा नहीं आएगा, अगर मेरा साथी बूथ हार जाता है। मुझे पोलिंग बूथ जीतना है। जैसे श्रीकृष्ण ने गोवर्धन उठाया था। उसी प्रकार काशी में विजय हासिल करनी है: मोदी
'मेरी एक इच्छा है जो मैं गुजरात में भी पूरा नहीं कर पाया। क्या बनारस वाले मेरी वो इच्छा पूरी कर सकते हैं क्या ? मैं चाहता हूं कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं का मतदान 5% ज्यादा होना चाहिएं। हमें तय करना चाहिए कि अगर हमारे पोलिंग बूथ में 100 वोट पड़ते हैं तो 105 माताओं-बहनों के पड़ें। दूसरा जो इस बार पहली बार वोट दे रहा है, उनकी लिस्ट बनाइए, उन सबको बुलाइए'
कल सोशल मीडिया पर लोगों ने मुझे बहुत डांटा कि रोड शो बंद कर दीजिए, अपनी सुरक्षा का ध्यान रखिए, लेकिन मोदी का कोई ध्यान रखता है तो इस देश की करोड़ों माताएं। वे शक्ति बनकर मेरी सुरक्षा कवच बनती हैं
'आज पार्टी हमारी बढ़ी है उसका कारण टीवी या अखबार नहीं है। हम बड़े परिवार से नहीं आये हैं, हम छोटे-छोटे कार्यकर्ता हैं। जैसे रामजी के पास पूरी वानर सेना थी, जैसे कृष्ण जी के पास ग्वाले थे, वैसे ही हम भारत मां के सिपाही हैं।'
मेरे भीतर के कार्यकर्ता को मैंने कभी मरने नहीं दिया। प्रधानमंत्री के रूप में मैं जो जिम्मेदारी निभा रहा हूं उसमें भी और एक सांसद के रूप में भी अपनी जिम्मेदारी के प्रति उतना ही सजग हूं
मेरे भीतर के कार्यकर्ता को मैंने कभी मरने नहीं दिया। प्रधानमंत्री के रूप में मैं जो जिम्मेदारी निभा रहा हूं उसमें भी और एक सांसद के रूप में भी अपनी जिम्मेदारी के प्रति उतना ही सजग हूं
'एक-एक वोट बहुत महत्वपूर्ण होता है। बीजेपी कार्यकर्ता के नाते बनारस वालों की कठिनाई बहुत है क्योंकि और जगह तो सबका उम्मीदवार साथ चलकर प्रचार करता है लेकिन आपका उम्मीदवार तो पर्चा भरकर ही यहां से चला जायेगा'


किस पार्टी से कौन उम्मीदवार है, कृपा करके ये चर्चा मत करें, हर उम्मीदवार सम्मानीय है, वो भी लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मैदान में आया है, वो हमारा दुश्मन नहीं है : पीएम मोदी
बनारस के लोग बहुत भाग्यशाली हैं क्योंकि वे देश के प्रधानमंत्री को चुन रहे हैं, जबकि अन्य निर्वाचन क्षेत्रों के लोग अपने सांसद चुन रहे हैंः सुषमा स्वराज, विदेश मंत्री
इस चुनाव में एनडीए पूरे देश में तीन चौथाई बहुमत के साथ चुनाव जीतेगा: राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री
इस चुनाव में एनडीए पूरे देश में तीन चौथाई बहुमत के साथ चुनाव जीतेगा: राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री

मोदी सबसे ज्यादा वोट से जीता या ना जीते, ये रिकॉर्ड का मुद्दा नहीं है। दुनिया पूछेगी नहीं, अरे तुम तो प्रधानमंत्री हो तुम जीतकर आए तो उसमें क्या है, वो बेमतलब है और मुझे भी रूचि नहीं है। मेरा मानना है कि लोकतंत्र जीतना चाहिए।
इस चुनाव के दो पहलू हैं, एक है काशी लोकसभा जीतना, मेरे हिसाब से एक काम कल पूरा हो गया है। एक काम अभी बाकी है, वो है पोलिंग बूथ जीतना। मोदी कहता है मैं देश नहीं झुकने दूंगा, बूथ का कार्यकर्ता कहेगा की मैं बीजेपी का झंडा नहीं झुकने दूंगा।
'मोदी, अमित शाह, योगी सब के सब कार्यकर्ता हैं। बनारस में मोदी नहीं छोटे कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन आपका उम्मीदवार इतना भाग्यवान है कि वो कहीं पर भी रहे, यहां कार्यकर्ता अपने भीतर खुद को अपना उम्मीदवार मानता है'
हम सब सिर्फ कार्यकर्ता हैं, चुनाव जनता लड़ रही है। जनता पांच साल के अनुभव के आधार पर अनेक आशा, आकांक्षा लेकर हमसे जुड़ गई है। जनता ने पूरे देश के राजनीतिक चरित्र को बदल दिया हैः पीएम मोदी
सरकारों को जनता बनाती है, सरकार चलाना हमारी जिम्मेदारी है और हमने ईमानदारी से उस जिम्मेदारी को निभाया है।
'कल जो दृश्य मैं देख रहा था, उसमें मुझे आपके परिश्रम, आपके पसीने की महक आ रही थी। डगर-डगर में अनुभव करता था कि काशी के कार्यकर्ताओं ने इतनी गर्मी में घर-घर जाकर सबसे आशीर्वाद मांगे'
देश पहली बार सत्ता के पक्ष में लहर देख रहा है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश में उत्साह है और सब कह रहे हैं कि फिर एक बार मोदी सरकारः पीएम मोदी
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी बोले- मैं भी बूथ का कार्यकर्ता रहा हूं, मैंने भी दीवारों पर पोस्टर लगाए हैं। आज इस मंच के माध्यम से मैं आपको और देश के सभी नागरिकों को, कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं।
मोदी के नामांकन से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यहां पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के एनडीए नेताओं के साथ मुलाकात की। उनके साथ केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।
बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने हर-हर महादेव के जयकारे लगाए।


पीएम मोदी पर्चा दाखिल करने से पहले काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के दरबार जाएंगे। यहां पूजन-अनुष्ठान करने के बाद बाबा की अनुमति लेकर नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट के लिए रवाना होंगे। पीएम जब कोतवाली से कलेक्ट्रेट की जब नामांकन करने जाएंगे तो एनडीए के दिग्‍गज नेता भी साथ होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन कार्यक्रम में नीतीश कुमार, प्रकाश सिंह बादल, उद्धव ठाकरे, रामविलास पासवान समेत एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
थोड़ी देर में पीएम मोदी बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
वाराणसी संसदीय सीट से पीएम नरेंद्र मोदी का नामांकन आज। मोदी सुबह 11 बजे नामांकन दाखिल करेंगे।

Background

वाराणसी, एबीपी गंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस दौरान एनडीए के कई नेता मौजूद रहे। नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। 2014 में हुए चुनाव में उन्हें 50 फीसदी से भी ज्यादा वोट मिले थे।


 


नामांकन में कई दिग्गज  मौजूद
पीएम के नामांकन कार्यक्रम में बीजेपी और एनडीए के कई प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल, बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, केन्द्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष राम विलास पासवान प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में AIADMK, अपना दल और उत्तर-पूर्व के विकास के प्रति समर्पित संगठन NEDA के सहयोगी दलों के नेतागण भी उपस्थित रहेंगे।


 


नामांकन से पहले काशी में रोड शो
इससे पहले गुरुवार को पीएम मोदी ने काशी में सात किलोमीटर लंबा रोड शो किया।


 


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.