LIVE: गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर का निधन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने जताया शोक

पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का 63 साल की उम्र में निधन हो गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा है कि ये देश के लिए एक क्षति है. बता दें कि पर्रिकर के फरवरी 2018 में अग्नाशय (पैंक्रियाटिक) के कैंसर से पीड़ित होने की पुष्टि की गई थी. वह अमेरिका, मुंबई और दिल्ली में इलाज करा चुके थे.

ABP News Bureau Last Updated: 17 Mar 2019 10:33 PM
केंद्र सरकार ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर सोमवार को राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी, केंद्र शासित प्रदेशों और राज्य की राजधानियों में कल राष्ट्रध्वज आधा झुका रहेगा. वहीं, सोमवार को सुबह 10 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक भी बुलाई गई है. मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
आईआईटी बॉम्बे ने भी पर्रिकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है और कहा है, ‘’गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन आईआईटी बॉम्बे में हम सभी के लिए एक झटका है. वह संस्थान के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र थे और आईआईटी बॉम्बे में कई पहलों से भी जुड़े हुए थे.’’
गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर का कल पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी केंद्रीय मंत्री कल गोवा पहुंचेंगे और मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि देंगे.
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘’मनोहर पर्रिकर आधुनिक गोवा के निर्माता थे. अपने मिलनसार व्यक्तित्व और सुलभ स्वभाव की बदौलत वह सालों तक राज्य के पसंदीदा नेता बने रहे. उनकी जन-समर्थक नीतियों ने गोवा को प्रगति की उल्लेखनीय ऊंचाइयों को सुनिश्चित किया. भारत रक्षा मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के लिए मनोहर पर्रिकर का सदा आभारी रहेगा.’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है, ‘’मनोहर पर्रिकर एक अद्वितीय, एक सच्चे देशभक्त और असाधारण प्रशासक थे. वह सभी की प्रशंसा करते थे. राष्ट्र के प्रति उनकी त्रुटिहीन सेवा को पीढ़ियों तक याद किया जाएगा. उनके निधन से गहरा दुख हुआ है. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना है.’’



गोवा में मनोहर पर्रिकर के निवास के बाहर भारी तादाद में लोग जुट गए हैं. भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है.



बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है, ‘’संपूर्ण बीजेपी परिवार पर्रिकर जी के परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है. मैं लाखों बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ और महत्वपूर्ण रूप से गोवा के लोगों के साथ, जो उनके परिवार थे, अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. भगवान इस दुखद नुकसान का सामना करने के लिए शोक संतप्त परिवार को शक्ति दे. शांति शांति शांति.’’



समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है, ''लंबे वक्त से बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर जी का जाना दुखद! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवार को शक्ति दे. राजनीतिक जीवन में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा. शत् शत् नमन!''
खबर मिल रही है कि मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ कल किया जाएगा. उनके अंतिम संस्कार में देश के कई बड़े नेताओं के पहुंचने की उम्मीद है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा है, ‘’मनोहर पर्रिकर के शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदना है. मैं उनसे केवल एक बार मिली थी, जब उन्होंने दो साल पहले अस्पताल में मेरी मां सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. उनकी आत्मा को शांति मिले.’’
मनोहर पर्रिकर खुद से चलने में भी असर्मथ थे और उनकी नाक के ट्यूब लगी हुई थी. इतनी गंभीर बीमारी होने के बावजूद अभी तक मनोहर पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री बने हुए थे. उनके निजी निवास पर उनका इलाज चल रहा था.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा, ‘’नि:शब्द हूं. सुशील और सादगीपूर्ण राजनीति का चेहरा आज खो गया. मनोहर भाई सही मायने में हर कार्यकर्ता के हृदय पर राज करने वाले नेता थे. राजनीति में शुरुआती दिनों से वे मेरे साथी और अच्छे मित्र थे. गोवा के विकास के लिए लिए आख़िरी सांस तक संघर्ष करने वाले भारत मां के इस महान सपूत को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि.ॐ’’
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है, ‘’गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बारे में सुनकर अत्यंत खेद हुआ. वह सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी और समर्पण का एक प्रतीक थे. गोवा और भारत के लोगों के लिए उनकी सेवा को नहीं भुलाया जाएगा.



कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘’गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर जी के निधन की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है. वह एक साल से अधिक समय तक दुर्बल बीमारी से जूझते रहे. पार्टी लाइनों में सम्मानित और प्रशंसित, वह गोवा के पसंदीदा बेटों में से एक थे. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है.’’


Background

नई दिल्ली: पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का 63 साल की उम्र में निधन हो गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा है कि ये देश के लिए एक क्षति है. बता दें कि पर्रिकर के फरवरी 2018 में अग्नाशय (पैंक्रियाटिक) के कैंसर से पीड़ित होने की पुष्टि की गई थी. वह अमेरिका, मुंबई और दिल्ली में इलाज करा चुके थे.


 


यह भी पढ़ें-


 


पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल ने 'जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स' पार्टी बनाई, शेहला रशीद सदस्य बनी


 


छत्तीसगढ़: कांग्रेस की तरफ से घोषित 5 लोकसभा उम्मीदवारों में 3 मौजूदा विधायकों को टिकट


 


दिल्ली: AAP के सभी सातों सीटों पर उम्मीदवार घोषित, पश्चिमी दिल्ली से बलबीर जाखड़ को मिला टिकट


 


जानिए- चुनावों में किन-किन खिलाड़ियों ने आजमाई अपनी किस्मत, किसको मिली जीत और किसको हार

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.