न्यूजीलैंड: दो मस्जिदों पर हुए हमले में अब तक 49 लोगों की मौत-40 घायल, पीएम ने बताया आतंकी हमला

न्यूजीलैंड में 2 मस्जिदों पर किए गए आतंकी हमलों में 49 लोगों की मौत हो गई है और 40 लोग घायल हैं जिसमें 19 लोग गंभीर हैं. न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डर्न ने इसे आतंकी हमला बताया है.

ABP News Bureau Last Updated: 15 Mar 2019 06:02 PM

Background

NEWZEALAND FIRING: न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च दक्षिण द्वीप में स्थित अल नूर और लिनवुड मस्जिद पर अंधाधुंध फायरिंग की गई. इस हमले में 9 लोगों के मारे जाने की खबर है. जिस...More


हमले की जिम्मेदारी लेने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह न्यूजीलैंड हमले की साजिश रचने और इसके लिए प्रशिक्षण देने ही आया था. उसने कहा कि वह किसी संगठन का सदस्य नहीं है लेकिन कई राष्ट्रवादी समूहों से उसने बातचीत की और उनकी ओर उसका झुकाव है. उसने अकेले ही इस हमले को अंजाम दिया और उसे किसी संगठन ने हमले का आदेश नहीं दिया था. उसने कहा कि उसने यह दर्शाने के लिए न्यूजीलैंड को चुना कि दुनिया का सबसे दूरदराज का हिस्सा भी ‘सामूहिक आव्रजन’ से मुक्त नहीं है.