LIVE: ममता बनर्जी बोलीं- सभी हारने वाले हारे नहीं हैं
Lok Sabha Elections Result:विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी को इतनी बड़ी विजय दिलाने के लिए आपका बहुत बहुत अभिनन्दन. मैं देशवासियों के प्रति हृदय से कृज्ञता व्यक्त करती हूं.
ABP News Bureau
Last Updated:
23 May 2019 02:03 PM
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा चुनावों में बीजेपी की संभावित जीत को 'ऐतिहासिक' करार देते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मजबूत, दूरदर्शी' और पार्टी प्रमुख अमित शाह के 'गतिशील' नेतृत्व का नतीजा बताया. सिंह ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि भारत के लोगों ने एक बार फिर मोदी के नेतृत्व में भरोसा दिखाया है और बीजेपी नीत राजग को निर्णायक बहुमत दिया है. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से फोन पर बात की और लोकसभा चुनावों में बीजेपी नीत राजग को शानदार जीत दिलाने के लिए उन्हें बधाई दी.'
ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा- विजेताओं को बधाई. लेकिन सभी हारने वाले हारे नहीं हैं. हमें पूरी समीक्षा करनी होगी और फिर हम अपने विचार आप सभी के साथ साझा करेंगे. वीवीपैट से पर्चियों की मतगणना पूरी होने का इंतजार करें.
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने फोन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शानदार जीत के लिए बधाई दी.
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने लोकसभा चुनावों में बीजेपी की संभावित जीत और पार्टी को नयी उंचाईयों पर ले जाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पांच वर्षो में किये गये काम और उनके दूरदर्शी नेतृत्व को दिया. उन्होंने इसके लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है. बीजेपी मुख्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत में राजे ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के योग्य नेतृत्व में पार्टी ने नई उंचाईयों को छुआ है. उन्होंने चुनाव परिणामों के लिए मतदाताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं और राज्य बीजेपी के अध्यक्ष मदन लाल सैनी को राजस्थान में बीजेपी की संभावित जीत के लिये धन्यवाद दिया.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर बीजेपी को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''तो एग्जिट पोल सही थे. अब यही कर सकते हैं कि बीजेपी और एनडीए को उनकी शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दे सकते हैं. इस जीत और प्रोफेशनल कैंपेन का क्रेडिट पीएम मोदी और अमित शाह को जाता है.''
बीजेपी की वरिष्ठ नेता और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लोकसभा चुनाव में मतगणना के रूझानों में बीजेपी के ‘बड़ी जीत’ की ओर बढ़ने का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी. उन्होंने कहा, ''प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी - भारतीय जनता पार्टी को इतनी बड़ी विजय दिलाने के लिए आपका बहुत बहुत अभिनन्दन. मैं देशवासियों के प्रति हृदय से कृतज्ञता व्यक्त करती हूं.’’
रुझानों में बीजेपी के आगे निकलने पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि ये निजी स्वार्थ पर राष्ट्रहित की जीत है, देश ने राष्ट्रवाद पर वोट डाला. लोगों ने सरकार के खिलाफ किसी भी तरह की नारागजी को नजरअंदाज कर राष्ट्रवाद पर वोट दिया. लोगों को लगता है कि वर्तमान सरकार किसी और मुद्दे की अपेक्षा राष्ट्रवाद को प्रमुखता देती है. यह लोगों की दृड़ इच्छा शक्ति है कि वो किसी भी जाति, धर्म से ऊपर मजबूत देश देखते हैं. आज के परिणाम में यह बात साफ दिखाई देती है.
Background
Lok Sabha Elections Result: लोकसभा चुनाव में बीजेपी ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है. बीजेपी अकेले दम पर 288 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 52 सीटों पर आगे चल रही है. देशभर में बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. एक दूसरे को मिठाईयां खिला रहे हैं. बिहार के बेगूसराय सीट से जीत की ओर बढ़ रहे गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि यह वंशवाद, जातिवाद की जीत है. पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह चुनाव देश के इतिहास में आजादी के बाद मील का पत्थर है, ये मोदी जी के न्यू इंडिया पर मुहर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -