मसूद अजहर को कांग्रेस ने जेल भिजवाया था, बीजेपी सरकार ने उसे छुड़वाया-राहुल गांधी

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गांधीनगर में रैली को संबोधित किया और कहा कि पीएम मोदी ने एयरफोर्स के 30 हजार करोड़ रुपये अपने दोस्त अनिल अंबानी की जेब में डाल दिए. उन्होंने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया लेकिन उद्योगपतियों का लाखों करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया.

ABP News Bureau Last Updated: 28 Mar 2019 02:01 PM
मसूद अजहर को कांग्रेस ने जेल भिजवाया था, बीजेपी सरकार ने उसे छुड़वाया-राहुल गांधी
मसूद अजहर को कांग्रेस ने जेल भिजवाया था, बीजेपी सरकार ने उसे छुड़वाया-राहुल गांधी
पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर 19 मई को वोट डाले जाएंगे.
पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर 19 मई को वोट डाले जाएंगे.


गांधीनगर की रैली में राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने रातोंरात नोटबंदी का फैसला करके करोड़ों लोगों को बैंकों के बाहर लाइन में खड़ा कर दिया. क्या किसी ने अंबानी, नीरव मोदी जैसे अमीरों को नोटबंदी के बाद लाइन में खड़ा देखा? गब्बर सिंह टैक्स लागू करके लाखों कारोबारियों को बर्बाद कर दिया. कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी तो एक दर वाला जीएसटी लाएगी और लोगों को राहत दिलाएगी.

आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद गांधीनगर की रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पुलवामा हमला कराने वाले मसूद अजहर को जेल से किसने छुड़वाया, कांग्रेस पार्टी की सरकार ने उसे जेल में डाला था लेकिन बीजेपी की वाजपेयी सरकार ने उसे कंधार भिजवाया.



मैं आग्रह करना चाहती हूं कि सोच समझकर आप लोग फैसला लीजिए, आप सवाल पूछिए कि जो हर साल 2 करोड़ रोजगार देने की बात करते थे, 2014 में किए गए उस रोजगार के मुद्दे का क्या हुआ. आपका वोट एक हथियार है, लेकिन ये एक ऐसा हथियार है जिससे किसी को दुख नहीं पहुंचाना है, किसी को चोट नहीं पहुंचानी है. इसके जरिए आपके भविष्य का फैसला आपको खुद करना है. आपको तय करना है कि इस चुनाव में आपको क्या करना है. -प्रियंका गांधी
महासचिव बनने के बाद आज प्रियंका गांधी ने पहली बार गांधीनगर की रैली में भाषण देते हुए कहा है कि जागरुक रहिए और सवाल पूछिए. उन लोगों से सवाल पूछिए जो 15 लाख रुपये आपके खाते में आने की बात करते थे, उनसे पूछिए कि उन 15 लाख का क्या हुआ? महिला सुरक्षा के वादों का क्या हुआ?

अहमदाबाद में चल रही कांग्रेस वर्किंग कमेटी में नवनियुक्त महासचिव प्रियंका गांधी ने बड़ा बयान दिया है. प्रियंका ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा- सरकार हमारी बनेगी. बता दें महासचिव बनने के बाद पहली बार प्रियंका गांधी का इस तरह कोई बयान सामने आया है.
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से बड़ी खबर सामने आई है. गठबंधन का राजनीति पर पार्टी ने सहमति दे दी है. CWC से राहुल गांधी को समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ गठबंधन के लिए अधिकृत किया.
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल अहमदाबाद के सरदार पटेल स्मारक पहुंचे. यहीं कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक चल रही है. हार्दिक पटेल आज कांग्रेस में शामिल होंगे.


पाटीदार नेता हार्दिक पटेल अहमदाबाद के सरदार पटेल स्मारक पहुंचे. यहीं कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक चल रही है. हार्दिक पटेल आज कांग्रेस में शामिल होंगे.


पाटीदार नेता हार्दिक पटेल अहमदाबाद के सरदार पटेल स्मारक पहुंचे. यहीं कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक चल रही है. हार्दिक पटेल आज कांग्रेस में शामिल होंगे.


58 साल बाद गुजरात में हो रही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के लिए प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत सभी दिग्गज गुजरात के अहमदाबाद पहुंच गए हैं. सभी नेताओं ने साबरमती आश्रम में राष्ट्रपिता की फोटो पर माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. फिलहाल सभी नेता गांधी आश्रम में ही मौजूद हैं. थोड़ी देर में कार्यसमिति की बैठक शुरू होगी.

Background

गांधीनगर: लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद कांग्रेस पार्टी तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस चुनावी बिगुल पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात से फूंकने जा रही है. अहमदाबाद में आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक है. 58 साल बाद कांग्रेस गुजरात में कार्यसमिति की बैठक कर रही है. गुजरात में सीडब्ल्यूसी की आखिरी बैठक 1961 में हुई थी.


कांग्रेस की इस बड़ी बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति और मोदी सरकार को कैसे घेरा जाए, इस पर चर्चा होगी. कांग्रेस की ओर से सभी दिग्गज नेता इस बैठक में हिस्सा लेंगे. बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह जन संकल्प रैली में हिस्सा लेंगे.


इतना ही नहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहली बार जनसभा संबोधित कर सकती है. एक महीने के भीतर ये दूसरा मौका है जब राहुल गांधी गुजरात के दौरे पर हैं. वहीं पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी आज कांग्रेस में शामिल होंगे.


कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से पहले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक सोनिया गांधी के आवास पर हुई. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, एके एंटोनी, गिरिजा व्यास, जनार्दन द्विवेदी, मोहसिना किदवई, केसी वेणुगोपाल, वीरप्पा मोइली, और मुकुल वासनिक भी शामिल हुए. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ को लेकर चर्चा हुई. बैठक में प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे.


गुजरात में कब पड़ेंगे वोट?
गुजरात की सभी 26 सीटों पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होगा. गुजरात के बड़े शहरों की बात करें तो कच्छ, पाटन, गांधीनगर, अहमदाबाद, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, भावनगर, आणंद, दाहोद, वडोदरा, सूरत, भरूच में 23 अप्रैल को ही वोट डाले जाएंगे.


कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक का कार्यक्रम
सुबह 9.45 बजे: साबरमति गांधी आश्रम अहमदाबाद में प्रार्थना सभा होगी
सुबह 10.25 बजे: शाही बाग में शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी
सुबह 10.35 बजे: सरदार बल्लभ भाई पटेल मेमोरियल में सीडब्लयू सी की बैठक शुरू होगी
दोपहर 12.45 बजे: लंच
दोपहर 01.30 बजे: गांधीनगर के त्रिमंदिर मैदान पर जन आक्रोश रैली होगी


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.