SA vs BAN Highlights: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराया
दक्षिण अफ्रीका को आज आईसीसी विश्व कप के अपने दूसरे मैच में द ओवल मैदान पर बांग्लादेश का सामना करना है. पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड से 104 रनों से मात खानी पड़ी.
ABP News Bureau
Last Updated:
02 Jun 2019 10:59 PM
बांग्लादेश ने इतिहास रचते हुए दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हरा दिया है. 331 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 309 रन ही बना पाई.
क्रिस मॉरिस 10 गेंद में 10 रन बनाकर रहमान का शिकार बने. दक्षिण को जीत के लिए 25 गेंद में 56 रन की जरूरत है और वह अपने 7 विकेट गंवा चुकी है. बांग्लादेश ने इस मैच पर अपनी पकड़ पूरी तरह से मजबूत कर ली है.
बांग्लादेश इतिहास रचने के करीब बढ़ रहा है. सैफुद्दीन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए फेहलुकवे को अपना शिकार बनाया है. फेहलुकवे ने आउट होने से पहले 8 रन बनाए. अब बल्लेबाजी करने के लिए मॉरिस मैदान पर आए हैं.
40वें ओवर की पहली गेंद पर दक्षिण को पांचवां झटका लगा है. तेजी से बल्लेबाजी करने की कोशिश कर रहे रासी वैन डेर डूसन आउट होकर पवैलियन लौट चुके हैं. 228 के स्कोर पर सैफुद्दीन ने वैन डेर को आउट किया. वैन डेर ने आउट होने से पहले 38 गेंद में 42 रन बनाए.
बांग्लादेश का पलड़ा एक बार फिर से भारी हो गया है. 35 वें ओवर की पहली गेंद पर मिलर मुस्ताफिजुर का शिकार बने. मिलर ने आउट होने से पहले 43 गेंद में 38 रन बनाए. अफ्रीकी टीम का स्कोर 4 विकेट खोकर 202 रन है.
35वें ओवर की समाप्ति के बाद मैच की ओर भी जा सकता है. दक्षिण अफ्रीका ने 35 ओवर खत्म होने पर 331 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट खोकर 201 रन बना लिए हैं. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 130 रन की जरूरत है.
साउथ अफ्रीका को इस पारी का सबसे बड़ा झटका लगा है. शानदार बल्लेबाजी कर रहे डु प्लेसिस 53 गेंद में 62 रन बनाकर मेहदी की गेंद पर बोल्ड हो गए. डु प्लेसिस के आउट होने के बाद अफ्रीका की मुश्किलें काफी बढ़ सकती हैं. अफ्रीका को जीत के लिए अभी भी 184 रन की जरूरत है. पारी के 26.4 ओवर पूरे हो चुके हैं और उसके हाथ में 7 विकेट बाकी हैं.
331 रन के लक्ष्य का पीछा उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा है. 56 गेंद में 45 रन बनाकर मार्कराम शाकिब अल हसन का शिकार बने. 21 ओवर खत्म होने पर दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट खोकर 113 रन बना लिए हैं. डु प्लेसिस 34 गेंद में 37 रन बनाकर खेल रहे हैं.
331 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने धीमी शुरुआत की है. 15 ओवर खत्म होने पर अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट खोकर 75 रन है. मार्कराम 42 गेंद में 37 तो डु प्लेसिस 16 गेंद में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.
बांग्लादेश से मिले 331 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के ओपनर्स संभलकर शुरुआत की. लेकिन शानदार फॉर्म में चल रहे डी कॉक 32 गेंद में 23 रन बनाकर रन ऑउट हो गए. दूसरे छोर पर मार्कराम 26 गेंद में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. 9.4 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 49 रन बनाए हैं और एक बेशकीमती विकेट गंवा दिया है.
5 ओवर खत्म होने पर साउथ अफ्रीका ने बिना किसी विकेट के नुकसान के 27 रन बना लिए हैं. डी कॉक 15 गेंद में 14 और मार्कराम 15 गेंद में 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. रहमान ने तीन ओवर में 14 रन खर्च किए हैं, जबकि हसन ने 2 ओवर में 13 रन खर्च किए हैं.
2 ओवर खत्म होने पर अफ्रीका ने 13 रन बना लिए हैं. डी कॉक 9 गेंद में 2 चौके की मदद से 10 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि मार्कराम ने 3 रन बनाए हैं.
331 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के ओपनर्स मैदान में आ चुके हैं. अमला की अनुपस्थिति में अफ्रीका के लिए यह टारगेट आसान नहीं रहने वाला है. अफ्रीका को शानदार फॉर्म में चल रहे डी कॉक से काफी उम्मीदें होंगी. डी कॉक का साथ देने के लिए मार्कराम दूसरे ओपनर की भूमिका निभा रहे हैं. बांग्लादेश के लिए रहमान पहला ओवर करेंगे.
बांग्लादेश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने 331 रन की चुनौती रखी है. बांग्लादेश ने रहीम के 78 और शाकिब के 75 रन की बदौलत 50 ओवर में 330 रन बनाए. रहीम का विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश की पारी लड़खड़ाती दिख रही थी, लेकिन महमूदुल्लाह ने नाबाद 46 रन की पारी खेलकर बांग्लादेश का स्कोर 300 पार करवा दिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए फेहलुकवे, ताहिर और मॉरिस ने 2-2 विकेट लिए.
दक्षिण अफ्रीका ने थोड़े अतंराल में 3 विकेट लेकर मैच में वापसी की है. रहीम 78 रन बनाकर फेहलुकवे का शिकार बने. बांग्लादेश का स्कोर अब 42.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 250 रन है.
ताहिर ने एक बार फिर कमाल दिखाते हुए मिथुन को भी आउट कर दिया है. यह ताहिर का दूसरा विकेट है और बांग्लादेश को चौथा झटका लगा है. 21 गेंद में 21 रन बनाकर मिथुन सेट होते हुए दिखाई दे रहे थे, लेकिन ताहिर ने उन्हें बोल्ड कर दिया. 39.4 ओवर में 242 रन बना लिए हैं. रहीम एक छोर पर 74 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
शाकिब और रहीम ने 30 ओवर खत्म होने पर बांग्लादेश की पारी को अच्छी स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है. बांग्लादेश 2 विकेट के नुकसान पर 190 रन बना चुकी है. शाकि 58 गेंद में 60 और रहीम 63 गेंद में 59 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आखिरकार दक्षिण अफ्रीका को बड़ी राहत मिली है. शाकिब अल हसन 75 रन बनाकर ताहिर का शिकार बने. हालांकि रहीम अभी भी 71 रन बनाकर खेल रहे हैं. 35.1 ओवर में बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर 217 रन बना लिए हैं.
25 ओवर खत्म होने पर बांग्लादेश की ने 2 विकेट के नुकसान पर 160 रन बना लिए हैं. शाकिब और रहीम दोनों बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. शाकिब ने 49 गेंद में 45 रन बनाए हैं, वहीं रहीम 42 गेंद में 45 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दोनों ओपनर्स के पवैलियन जाने के बाद शाकिब और रहीम ने बांग्लादेश की पारी को संभाल लिया है. बांग्लादेश का रनरेट एक बार फिर से 6 के ऊपर हो गया है. बांग्लादेश ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 124 रन बना लिए हैं.
15 ओवर खत्म होने पर बांग्लादेश ने 88 रन बना लिए हैं. बांग्लादेश के दोनों ओपनर्स पवैलियन वापस लौट चुके हैं. ओपनर्स के आउट होने के बाद बांग्लादेश की रनों की रफ्तार धीमी हुई है. रहीम 8 रन बनाकर और शाकिब 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
बांग्लादेश को 11.4 ओवर में दूसरा झटका लगा है. तेज बल्लेबाजी कर रहे ओपरन सौम्या सरकार 30 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हो गए हैं. सौम्या सरकार को मॉरिस की गेंद पर डी कॉक ने कैच पकड़कर आउट किया. बांग्लादेश का स्कोर अब 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन है.
तमीम के आउट होने के बाद बांग्लादेश की रनों की रफतार धीमी हुई है. 8 ओवर में बांग्लादेश ने 58 रन बना लिए थे. लेकिन 10 ओवर के बाद बांग्लादेश की टीम 65 रन ही बना पाई है. पिछले 2 ओवर में सिर्फ 7 रन आए हैं.
8.2 ओवर में 60 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का पहला विकेट गिर गया है. तमीम इकबाल 29 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए. एंडिले फेहलुकवे की गेंद पर डी कॉक ने तमीम इकबाल का कैच पकड़ा.
बांग्लादेश के बल्लेबाज तेजी से बल्लेबाजी कर रहे हैं. 7 ओवर में टीम के 50 रन पूरे हो गए हैं. बांग्लादेश ने कोई विकेट भी नहीं गंवाया है.
5 ओवर के बाद बांग्लादेश ने बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए हैं. इकबाल 8 रन और सौम्या सरकार 18 रन पर डट कर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाज कोई भी रिस्क लेने के मूड में नहीं हैं.
दक्षिण अफ्रीका को ये मैच काफी संभल कर खेलना होगा. क्योंकि इस बार टीम में हाशिम आमला नहीं हैं. उनकी जगह मिलर को शामिल किया गया है. वहीं बांग्लादेश एक ऐसी टीम है जो बड़े उलटफेर के लिए जानी जाती है.
बांग्लादेश की तरफ से तमीम इकबाल और सौम्या सरकार ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी की शुरूआत लुंगी एनगिडी कर रहे हैं.
दक्षिण अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप का आगाज उतना शानदार नहीं रहा था. टीम को पहले मुकाबले में ही हार का मुंह देखना पड़ा था. इंग्लैंड ने टीम को 104 रनों से मात दे दी थी. पूरी टीम मात्र 207 रन ही बना पाई थी.
Background
दक्षिण अफ्रीका आज ओवल के मैदान पर बांग्लादेश के साथ टकरा रही है. टीम ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है. दक्षिण अफ्रीका को अपने पहले ओपनिंग मैच में हार का मुंह देखना पड़ा था. इंग्लैंड ने अफ्रीका को 104 रनों से मात दी थी.
बांग्लादेश की अगर बात करें तो टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रही है. लेकिन बांग्लादेश के कई खिलाड़ी चोटिल हैं. इसमें सबसे बड़ा नाम तमिम इकबाल का है जहां उन्हें नेट प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -