AUSvWI 10th Match Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज को 15 रन से हराया, स्टार्क और कूल्टर नाइल जीत के हीरो बने

Australia vs West Indies Live Score: ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज (AUS vs WI), ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर अपने टाइटल को बचाने के लिए खेल रही होगी. पहले मैच में टीम ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया था.ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज लाइव क्रिकेट स्कोर (Live Cricket Score) देखने के लिए यहाँ चेक करें

ABP News Bureau Last Updated: 06 Jun 2019 11:06 PM

Background

ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज (AUS vs WI) क्रिकेट लाइव स्कोर: दो बार की वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज एक बार फिर वर्ल्ड कप 2019 में सफर का आगाज अपनी दोनों जीती हुई...More

ऑस्ट्रेलिया ने 15 रन से मैच जीत लिया है. विंडीज 45 ओवर तक मुकाबले में बना रहा. लेकिन स्टार्क के एक ओवर ने पूरे मैच को पलट कर रख दिया. विंडीज के लिए होप ने 68 रन बनाए, जबकि होल्डर ने भी 51 रन की पारी खेलकर विंडीज की उम्मीदों को 45वें ओवर तक बनाए रखा. स्टार्क ने 10 ओवर में 46 रन देकर 5 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया की झोली में मैच डाल दिया. कमिंस ने भी कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 41 रन दिए और 2 विकेट लेने में कामयाब रहे. ऑस्ट्रेलिया की जीत में कूल्टर नाइल, स्मिथ और कैरी का बड़ा योगदान रहा. 5 विकेट जल्दी गंवाने के बाद कूल्टर के 92, स्मिथ की 73 और कैरी की 45 रन की पारी ने ऑस्ट्रेलिया को 288 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया. विंडीज की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी और उसने महज 5 ओवर में दो विकेट गंवा दिए थे. हालांकि पूरन और होप ने पारी को संभालने की कोशिश की.