AUSvWI 10th Match Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज को 15 रन से हराया, स्टार्क और कूल्टर नाइल जीत के हीरो बने

Australia vs West Indies Live Score: ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज (AUS vs WI), ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर अपने टाइटल को बचाने के लिए खेल रही होगी. पहले मैच में टीम ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया था.ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज लाइव क्रिकेट स्कोर (Live Cricket Score) देखने के लिए यहाँ चेक करें

ABP News Bureau Last Updated: 06 Jun 2019 11:06 PM
ऑस्ट्रेलिया ने 15 रन से मैच जीत लिया है. विंडीज 45 ओवर तक मुकाबले में बना रहा. लेकिन स्टार्क के एक ओवर ने पूरे मैच को पलट कर रख दिया. विंडीज के लिए होप ने 68 रन बनाए, जबकि होल्डर ने भी 51 रन की पारी खेलकर विंडीज की उम्मीदों को 45वें ओवर तक बनाए रखा. स्टार्क ने 10 ओवर में 46 रन देकर 5 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया की झोली में मैच डाल दिया. कमिंस ने भी कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 41 रन दिए और 2 विकेट लेने में कामयाब रहे. ऑस्ट्रेलिया की जीत में कूल्टर नाइल, स्मिथ और कैरी का बड़ा योगदान रहा. 5 विकेट जल्दी गंवाने के बाद कूल्टर के 92, स्मिथ की 73 और कैरी की 45 रन की पारी ने ऑस्ट्रेलिया को 288 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया. विंडीज की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी और उसने महज 5 ओवर में दो विकेट गंवा दिए थे. हालांकि पूरन और होप ने पारी को संभालने की कोशिश की.
स्टार्क को पांचवीं सफलता मिली. कॉटरेल 1 रन बनाकर स्टार्क का पांचवां शिकार बने. यहां से ऑस्ट्रेलिया ने मैच को लगभग पूरी तरह से अपने कब्जे में कर लिया है. विंडीज के 256 रन पर 9 आउट हुए. 15 गेंद में जीत के लिए 33 रन चाहिए.

स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया को वो सफलता दिला दी है जो उसकी जीत की राह में सबसे बड़ी मुश्किल बन सकती थी. होल्डर 51 रन बनाकर आउट हुए. 46 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर 252 रन है और उसे जीत के लिए 37 रन की जरूरत है. विंडीज के हाथ में सिर्फ 2 विकेट हैं.
46 ओवर की तीसरी गेंद पर स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया को सातवीं सफलता दिला दी है. कार्लोस ब्रेथवेट 17 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए. विंडीज को जीत के लिए अभी भी 27 गेंद में 37 रन की जरूरत है.
45 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 251 रन है. विंडीज को जीत के लिए 30 गेंद में 38 रन की जरूरत है. होल्डर 50 रन बनाकर एक छोर पर डटे हुए हैं.
43 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन है. होल्डर 47 रन बनाकर विंडीज की उम्मीदें बनाए हुए हैं. विंडीज को जीत के लिए 42 गेंद में 56 रन की जरूरत है.
ऑस्ट्रेलिया को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है. रसेल को 15 रन पर स्टॉर्क ने आउट किया. मैक्सवेल ने पीछे जाते हुए रसेल का शानदार कैच पकड़ा और अपनी टीम को एक बड़ी सफलता दिलाई. विंडीज को जीत के लिए 67 गेंद में 73 रन की जरूरत है.
रसेल ने छक्के के साथ विंडीज के स्कोर को 200 पार पहुंचा दिया है. रसेल ने छक्के के साथ ही अपना खाता खोला. विंडीज का स्कोर 3.2 ओवर में 205 रन है और उसे जीत के लिए 84 रन की जरूरत है.
विंडीज का 5वां विकेट गिरा. होप 68 रन बनाकर कमिंस की गेंद पर आउट हुए. यहां से ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापसी करने का मौका मिला है. दूसरे छोर पर होल्डर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. विंडीज को जीत के लिए 90 गेंद में 99 रन की जरूरत है.
मैक्सवेल के ओवर से 10 रन आए. 34 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 188 रन है. होप 67 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि होल्डर 22 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं.
30 ओवर की समाप्ति पर विंडीज का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन है. होप 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. होल्डर ने 10 गेंद में 7 रन बनाए हैं. 20 ओवर में विंडीज को जीत के लिए 129 रन की जरूरत है.

विंडीज को बड़ा झटका लगा है. हेटमायर को कमिंस ने रनआउट किया. इसके साथ ही होप और हेटमायर की पार्टनरशिप का भी अंत हो गया है. विंडीज ने 27.1 ओवर में 149 रन पर चार विकेट गंवा दिए हैं.
होप ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. होप ने 76 गेंद में 50 रन बनाए. होप ने शुरुआती झटकों के बाद मोर्चा संभाल रखा है. 27 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 149 रन हो गया है. हेटमायर 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.
25 ओवर की समाप्ति पर विंडीज ने 3 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए हैं. होप 68 गेंद में 38 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि हेटमायर ने 24 गेंद में 17 रन बनाए हैं.
21 ओवर की समाप्ति पर विंडीज ने 3 विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए हैं. होप 61 गेंद में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. हेटमायर ने 7 गेंद पर 3 रन बनाए हैं.

20वें ओवर की पहली गेंद पर विंडीज को तीसरा झटका लगा है. 36 गेंद पर 40 रन की पारी खेलने के बाद पूरन जाम्पा का शिकार बने. पूरन ने अपनी पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया.
17 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 88 रन है. पुरन 33 गेंद में 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. होप 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. विंडीज को जीत के लिए 201 रन और बनाने हैं.
15 ओवर की समाप्ति पर विंडीज का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 78 रन है. शुरुआती झटकों के बाद विंडीज की पारी अब संभलती नज़र आ रही है. पूरन 31 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. होप ने 43 गेंद में 15 रन बनाए हैं.
12 ओवर की समाप्ति पर विंडीज का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 68 रन है. पूरन 17 गेंद में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे छोर पर मौजूद होप ने 33 गेंद में 9 रन बनाए हैं.
10 ओवर की समाप्ति पर विंडीज का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन है. पूरन विंडीज की पारी को संभालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और उन्होंने 14 गेंद में 19 रन बना लिए हैं.

2 विकेट खोने के बाद भी विंडीज के बल्लेबाज तेजी से रन बना रहे हैं. 8 ओवर में विंडीज ने 2 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं. पूरन 18 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि होप 3 रन पर नाबाद हैं.
विंडीज को दूसरा झटका लगा है. क्रिस गेल दो बार डीआरएस की मदद से बचने के बाद आखिरकार आउट हो गए. गेल ने 17 गेंद में 71 रन बनाए. 4.5 ओवर में विंडीज का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 31 रन है.
3 ओवर की समाप्ति पर विंडीज का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 12 रन है. गेल 5 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि होप को अभी खाता खोलना बाकी है.

ऑस्ट्रेलिया को दूसरे ओवर में पहली कामयाबी मिली है. लुइस 1 रन बनाकर कमिंस का शिकार हुए. 1.4 ओवर में विडींज का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 7 रन है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम एक ओवर पहले ही ऑलआउट हो गई है. ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में 288 रन बनाए. कुल्टर नाइल 92 रन बनाए और स्मिथ ने 73 रन का योगदान दिया. वेस्टइंडीज के सामने 289 की चुनौती है.

कुल्टर नाइल 60 गेंद में 92 बनाकर आउट हुए. कुल्टर नाइल ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की थी, लेकिन बाउंड्री पर कैच आउट हो गए. हालांकि आउट होने से पहले कुल्टर नाइल ने ऑस्ट्रेलिया की मैच में वापसी करवा दी है.
47 ओवर की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 277 रन है. कुल्टर नाइल 55 गेंद में 89 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिरा. कमिंस 2 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 268 रन है. कुल्टर नाइल ने 52 गेंद 80 रन बनाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा. स्मिथ 73 रन बनाकर आउट हुए. स्मिथ को कॉटरेल ने बेहतरीन कैच पकड़कर आउट किया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 44.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 249 रन है.

कुल्टर नाइल बेहद ही शानदार बल्लेबाजी कर रहे और ऑस्ट्रेलिया की रन गति को भी काफी तेजी से बढ़ा रहे हैं. कुल्टर नाइल ने 45 गेंद में 62 रन बना लिए हैं. स्मिथ 67 रन बनाकर खेल रहे हैं. 43.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 239 रन है.
बेहद ही खराब शुरुआत के बाद स्मिथ पहले कैरी और फिर कुल्टर नाइल के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभालने में कामयाब हो गए हैं. 40 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन है.
ऑस्ट्रेलिया ने 40 ओवर से पहले ही 200 रन पूरे कर लिए हैं. लगातार विकेट गिरते रहने के बावजूद भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने रनरेट को 5 के आस-पास बनाए रखा. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 39 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 202 रन है.
38 ओवर की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन है. स्मिथ 56 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. कुल्टर नाइल ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंद में 31 रन बना लिए हैं.
स्मिथ की फिफ्टी पूरी. 77 गेंद में बनाए 51 रन. लगातार गिरते विकेटों के बीच में स्मिथ ने एक छोर संभाले रखा और टीम को सम्मानजनक स्कोर की ओर आगे लेकर बढ़ रह हैं.

35 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन है. स्मिथ अपनी फिफ्टी के नजदीक पहुंच चुके हैं और 47 रन बनाकर खेल रहे हैं. कैरी के आउट होने के बाद कुल्टर नाइल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने गेंद 20 पर 21 रन बनाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के 150 रन पूरे हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने जब शुरुआत में ही 5 विकेट गंवा दिए थे, तो इस आंकड़ें तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था, पर कैरी और स्मिथ की पारी ने टीम का संभालने में मदद की. स्मिथ 46 रन बनाकर खेल रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 33 ओवर में 153 रन है.
कैरी के आउट होने के बाद कुल्टर नाइल बल्लेबाजी करने आए हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 32 ओवर की समाप्ति पर 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन है. स्मिथ 43 रन बनाकर एक छोर संभाले हुए हैं.
ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा. कैरी 55 गेंद में 45 रन बनाने के बाद रसेल का शिकार बने. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अब 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन है. स्मिथ एक छोर पर 43 रन बनाकर डटे हुए हैं.

30 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी पटरी पर आती दिख रही है. स्मिथ और कैरी रन की 67 साझेदारी कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए हैं.
27 ओवर की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 129 रन है. स्मिथ 37 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि कैरी 33 रन बनाकर खेल रहे हैं.
स्मिथ और कैरी ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. 25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 119 रन है. स्मिथ 34 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि कैरी 26 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
24 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रन के पार हो गया. ऑस्ट्रेलिया ने 24 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना लिए हैं. कैरी 35 गेंद में 25 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि स्मिथ 48 गेंद में 26 रन बनाकर एक छोर संभाले हुए हैं. 24वें ओवर में 14 रन आए.

अफगानिस्तान के खिलाफ आसानी से जीत दर्ज करने के बाद आज ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी काफी संघर्ष करती हुई दिख रही है. 22 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 86 रन है. स्मिथ एक छोर पर डटे हुए हैं और 24 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
5 विकेट आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की रन गति पर लगाम लग गई है. 20 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 83 रन है. स्मिथ 23 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि कैरी ने सिर्फ 1 रन बनाया है.
19 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 82 रन है. स्मिथ 42 गेंद में 23 रन बनाकर खेल रह हैं, जबकि केरी को अभी खाता खोलना भी बाकी है.
ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा. होल्डर की गेंद पर स्टोइनिस आउट होकर पवेलियन वापस लौट चुके हैं. स्टोइनिस ने आउट होने से पहले 23 गेंद में 19 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16.1 ओवर में 5 विकेट पर 79 रन है.
15वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने तीन रन बनाए. टीम का स्कोर पर 4 विकेट के नुकसान पर 75 रन हैं. स्टोइनिस 22 गेंद पर 19 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि स्मिथ ने 30 गेंद में 18 रन बनाए हैं.
14 ओवर की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाए हैं. चार विकेट गिरने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने 5 से ऊपर का रनरेट मैनेज कर रखा है. स्टोइनिस 18 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि स्मिथ ने 16 रन बनाए हैं.
13 ओवर की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए हैं. चार विकेट गिरने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने 5 से ऊपर का रनरेट मैनेज कर रखा है. स्टोइनिस 17 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि स्मिथ ने 14 रन बनाए हैं.
11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 54 रन है. स्मिथ 16 गेंद में 9 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि स्टोइनिस ने 12 गेंद में 8 रन बनाए हैं.
10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 48 रन बनाए हैं. स्मिथ 4 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि 8 स्टोइनिस रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट भी गिर गया है. मैक्सवेल 0 के स्कोर पर ही कॉटरेल का शिकार बने. यहां से ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच में वापस आना काफी मुश्किल होगा. ऑस्ट्रेलिया ने 7.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 38 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा है. 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर ख्वाजा आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए हैं. ख्वाजा ने 19 गेंद में 13 रन बनाए. दूसरे छोर पर स्मिथ 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. रसेल ने ख्वाजा का विकेट लिया.
6 ओवर की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 33 रन बनाए हैं. ख्वाजा 11 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि स्मिथ ने 2 रन बनाए हैं.
चौथे ओवर की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा है. वॉर्नर 8 गेंद में तीन रन बनाकर पवेलियन वापस जा चुके हैं. 4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 26 रन बना लिए हैं. फिंच के आउट होने के बाद क्रीज पर आए ख्वाजा 7 गेंद में 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
थॉमस ने वेस्टइंडीज को दिलाई पहली सफलता. एरॉन फिंच 6 रन बनाकर हुए आउट. बल्ले में निक लगकर विकेटकीपर ने लपका कैच. ऑस्ट्रेलिया 2.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया 1 विकेट के नुुकसान पर 15 रन. वॉर्नर अभी भी क्रीज पर मौजूद.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच का मानना है कि पिच ड्राई है और हमें पहले ही बल्लेबाजी चाहिए थी. हम बड़ा स्कोर करना चाहते हैं. टीम में कोई भी बदलाव नहीं है. जो टीम पिछले मैच में थी वहीं टीम इस बार भी खेल रही है.
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. कप्तान जेसन होल्डर ने कहा कि पिच काफी अच्छी लग रही है और हम चाहते हैं कि हम पहले कुछ विकेट लें. टीम में एविन लुइस आए हैं तो वहीं ड्वेन ब्रावो आज का मैच नहीं खेल रहे हैं.

Background

ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज (AUS vs WI) क्रिकेट लाइव स्कोर: दो बार की वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज एक बार फिर वर्ल्ड कप 2019 में सफर का आगाज अपनी दोनों जीती हुई वर्ल्ड कप की तरह करना चाहती है. और कहीं न कहीं टीम के लिए पहला मैच कुछ इसी तरह हुआ. ऑस्ट्रेलिया आज इस टीम के साथ अपना दूसरा मैच खेलेगी. वेस्टइंडीज ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के साथ खेला था जहां टीम ने सिर्फ 105 रनों पर पाकिस्तान को ऑलआउट कर दिया था. वेस्टइंडीज के बेहतरीन गेंदबाजों के दम पर टीम ने आसानी से ये मैच जीत लिया था.



ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर अपने टाइटल को बचाने के लिए खेल रही होगी. पहले मैच में टीम ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया था. लेकिन आज का मुकाबला नॉटिंघम में खेला जा रहा है जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ये मैदान कभी भी उतना बेहतरीन नहीं रहा है.


 


प्लेइंग 11:


दोनों टीमें इस प्रकार हैं :


ऑस्ट्रेलिया : ऐरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, ग्लैन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा.


वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, इविन लुइस, शेमरॉन हेटमायर, एश्ले नर्स, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रेथवेट, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप (विकेटकीपर),  शेल्टन कॉटरेल, ओशान थोमस.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.