ABP SURVEY: जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को 2 सीट मिलने की उम्मीद, नेशनल कॉन्फ्रेंस जीत सकती है 3 सीटें
स्थानीय पत्रकारों के बीच कराए गए सर्वे के मुताबिक पंजाब में कांग्रेस 13 में से 9 सीटें जीतती दिख रही है और हरियाणा में बीजेपी 10 में से 8 सीटों पर जीत हासिल करती दिख रही है. वहीं हिमाचल की चारों सीट पर बीजेपी को जीत हासिल होती दिख रही है. उत्तराखंड की 5 में से 4 सीटों पर BJP को जीत मिल सकती है. वहीं जम्मू-कश्मीर में बीजेपी 2 सीटें, कांग्रेस 1 सीट और नेशनल कॉन्फ्रेंस 3 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है.
स्थानीय पत्रकारों के बीच जम्मू-कश्मीर की 6 लोकसभा सीटों पर कराए गए सर्वे के मुताबिक अगर अभी चुनाव होते हैं तो वहां नेशनल कॉन्फ्रेंस 3 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. इसके अलावा बीजेपी को 2 सीटों पर जीत मिल सकती है. वहीं कांग्रेस को राज्य की 6 में से 1 सीट पर कब्जा मिल सकता है.
हिमाचल में स्थानीय पत्रकारों के बीच किए गए सर्वे के मुताबिक राज्य की चारों लोकसभा सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज कर सकती है. कांग्रेस को एक सीट भी नहीं मिलेगी.
वीरों की धरती पंजाब की बात करें तो यहां इस समय कांग्रेस की सरकार है और लोकसभा चुनाव के लिए भी इस राज्य से पार्टी के लिए अच्छी खबर आई है. पंजाब में 13 लोकसभा सीटों हैं और यहां अगर अभी चुनाव होते हैं तो कांग्रेस को 13 में से 9 सीटें मिलती दिख रही हैं. इस तरह पंजाब में कांग्रेस को भारी जीत मिलती दिख रही है. 13 में से 2 सीटें एनीए को जाती दिख रही हैं और 2 सीटें अन्य के खाते में जा रही हैं.
Background
ABP SURVEY: लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं वैसे ही सियासी हलचल भी बढ़ती जा रही है. आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए एबीपी न्यूज ने पत्रकारों के बीच सर्वे कराया है. कल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ यानी 2 राज्यों के 120 पत्रकारों के बीच किया गए सर्वे में आपने हरेक सीट का सर्वे देखा था. आज इसी कड़ी में देश के पांच राज्यों पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर के सर्वे के नतीजे आपको बताए जाएंगे.
उत्तराखंडः उत्तराखंड में 5 लोकसभा सीटें हैं और इसके लिए एक चरण में चुनाव होगा. मतदान के पहले चरण में यानी 11 अप्रैल को उत्तराखंड की सभी 5 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा.
हरियाणाः हरियाणा में 10 लोकसभा सीटें हैं और इसके लिए एक चरण में चुनाव होगा. मतदान के छठे चरण यानी 12 मई 2019 को हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा.
पंजाबः पंजाब में 13 लोकसभा सीटें हैं और इसके लिए भी एक चरण में चुनाव होगा. मतदान के सातवें और आखिरी चरण में यानी 19 मई को पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा.
हिमाचलः हिमाचल में 4 लोकसभा सीटें हैं. मतदान के सातवें और आखिरी चरण में यानी 19 मई को हिमाचल की सभी 4 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा.
जम्मू-कश्मीरः जम्मू-कश्मीर में 6 लोकसभा सीटें हैं और इसके लिए चुनाव होने जा रहा है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल- बारामुला, जम्मू, दूसरा चरणः 18 अप्रैल- श्रीनगर, ऊधमपुर, तीसरा चरणः 23 अप्रैल- अनंतनाग सीट (अनंतनाग जिला), चौथा चरणः 29 अप्रैल- अनंतनाग सीट (कुलगाम जिला), पांचवां चरणः 6 मई- अनंतनाग सीट (शोपियाँ और पुलवामा), लद्दाख. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -