ENG vs PAK Highlights: पाकिस्तान ने मारी बाजी, इंग्लैंड को 14 रन से हराया

दोनों टीमों की अगर रिकॉर्ड की बात करें तो पाकिस्तान ने यहां 14 मैच खेले जिसमें उसे 7 में जीत मिली तो वहीं 7 में हार. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ यहां आठ में से पांच मुकाबलों में उसे हार मिली है.

ABP News Bureau Last Updated: 03 Jun 2019 11:25 PM
पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में इंग्लैंड को 14 रन से हराकर शानदार वापसी की है. 349 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम रूट-बटलर के शतक के बावजूद 50 ओवर में 334 रन बना पाई और उसे 14 रन से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के लिए रियाज ने 3 विकेट लिए.
इंग्लैंड की टीम को करारा झटका लगा है. 103 रन बनाकर बटलर आमिर का शिकार बने. इंग्लैंड को जीत के लिए अभी भी 33 गेंद में 61 रन की जरूरत है और उसके 6 विकेट आउट हो चुके हैं.
इंग्लैंड को 8 ओवर में 81 रन की जरूरत है और उसके हाथ में 5 विकेट हैं. बटलर 89 रन बनाकर एक छोर संभाले हुए हैं.
35 ओवर के बाद इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड के लिए जो रूट 91 और जोस बटलर 66 रन बना कर खेल रहे हैं.
30 ओवर की समाप्ति के बाद इंग्लैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 20 ओवर में 162 रन की जरूरत है जबकि उसके 6 विकेट अभी शेष है. इंग्लैंड के लिए जो रूट 79 और जोस बटलर 44 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद है.
25 ओवर की समाप्ति के बाद इंग्लैंड की टीम ने अपने चार विकेट गंवा दिए हैं जबकि टीम का स्कोर 148 रन है. इंग्लैंड के लिए जोए रूट 67 और जोस बटलर 17 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद है.
इंग्लैंड की पारी के 15 ओवर समाप्त हो चुके हैं. 15 ओवर में इंग्लैंड ने तीन विकेट खोकर 86 रन बनाए हैं. इंग्लैंड ने जेसन रॉय, जॉनी बेयरेस्टो और कप्तान इयोन मॉर्नग के रूप में अपना विकेट गंवाया है. पाकिस्तान के लिए शादाब खान, वहाब रियाज और मोहम्मद हफीज ने एक-एक विकेट निकाले हैं.
वहाब रियाज ने पाकिस्तान को दिलाई बड़ी सफलता, फॉर्म में चल रहे जॉनी बेयरेस्टो 32 रन बनाकर लौटे पवेलियन.
पांच ओवर की समाप्ति के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए हैं. पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने विकेट लिया. इंग्लैंड के जेसन रॉय 8 रन बनाकर एलबीडबल्यू आउट हुए.
पाकिस्तान के द्वारा दिए गए 349 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरेस्टो मैदान पर उतर चुके हैं. वहीं पाकिस्तान के लिए शादाब खान गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं.
विश्व कप 2019 के छठे मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 348 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम (63), मोहम्मद हफीज (84) और कप्तान सरफराज अहमद (55) ने अर्द्धशतकीय पारी खेली. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स और मार्क वुड ने तीन-तीन विकेट लिए जबकी मार्क वुड को दो विकेट मिले. इस मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड को 50 ओवर में 349 रन बनाने होंगे.
मोहम्मद हफीज 62 गेंद में 84 रन बनाकर हुए आउट. इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने विकेट लिया.
40 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है. पाकिस्तान ने अबतक तीन विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए. फखर जमान, इमाम उल हक और बाबर आजम के रूप में तीनों विकट गिरे हैं. इंग्लैंड के लिए तीनों विकेट मोइन अली ने लिए हैं. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हफीज 64 और सरफराज अहमद 24 रन बनाकर क्रिज पर डटे हुए हैं.
बाबर आजम के बाद पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हफीज ने भी अर्द्धशतक लगाया. वनडे क्रिकेट में हफीज का यह 38 अर्द्धशतक है.
बाबर आजम के विकेट का हुआ पतन. मोइन अली ने इंग्लैंड को तीसरी सफलता दिलाई है. बाबर ने 66 गेंदों का सामना करते हुए 63 रन बनाए.
30 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 176 रन बनाकर इंग्लैंड के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. इस बीच बाबर आजम ने अपना अर्द्धशतक भी पूरा किया. वहीं मोहम्मद हफीज 21 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड के लिए मोइन अली ने दो विकेट लिए हैं.
मोइन अली की गेंद पर क्रिस वोक्स ने इमाम उल हक शानदार कैच पकड़ा. इमाम के रूप में पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा है. इमाम 44 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड के लिए यह दोनों विकेट मोइन ने लिए.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 18 ओवर के खेल खत्म होेने तक 100 रन का स्कोर बना लिया है. पाक के लिए इमाम उल हक 41 जबकी बाबर आजम 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.
15 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान की टीम ने 85 रन बना लिए हैं. इस दौरान इंग्लैंड के गेंदबाज ओपनर बल्लेबाज फखर जमान का विकेट लेने में सफल रहे. पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक 38 और बाबर आजम 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मोईन अली ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को दिलाई पहली सफलता. पाकिस्तान के लिए फखर जमान 37 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे.
10 ओवर की समाप्ति के बाद के पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने मजबूत शुरुआत की है. पाकिस्तान ने बिना किसी कोई विकेट खोए 69 रन बना लिए हैं. पाक के लिए इमाम उल हक 30 और फखर जमान 31 रन बनाकर क्रिज पर डटे हुए हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर अपनी पारी के 50 रन पूरे कर लिए हैं. पाकिस्तान के लिए फखर जमान 26 और इमाम उल हक 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पांच ओवर के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बिना कोई विकेट खोए 31 रन बना लिए हैं. पाकिस्तान के लिए फकर जमान 12 और इमाम उल हक 14 रन बनाकर मैदान पर डटे हैं.
पाकिस्तान की टीम में दो बदलाव हुए हैं. शोएब मलिक और असिफ अली को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है तो वहीं हैरिस सोहेल और इमाद वसीम ये मैच नहीं खेल रहे हैं.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पाकिस्तान के कप्तान सरफराज ने टॉस के दौरान कहा कि वो भी गेंदबाजी करना चाहते थे लेकिन पिच एक बैटिंग पिच लग रही है तो वो चाहते हैं कि एक बड़ा स्कोर कर डिफेंड करें.

Background

वेस्टइंडीज से अपने पहले मैच में बुरी तरह से हारने वाली पाकिस्तान का मैच आज मेजबान इंग्लैंड के साथ है. इंग्लैंड के साथ मैच के लिए पाकिस्तान के बल्लेबाज पूरी तरह से तैयार है. ओपनिंग मैच में टीम के सभी बल्लेबाज फेल हो गए थे जहां टीम 21.4 ओवर में मात्र 105 रन ही बना पाई. इसी को देखते हुए पाकिस्तान के सभी बल्लेबाज इंग्लैंड के पेस अटैक को खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार लग रहे हैं.


वहीं दूसरी तरफ अगर इंग्लैंड की बात करें तो टीम यहां अपने फॉर्म को जारी रखना चाहेगी. टीम ने अपने ओपनिंग मैच में दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों से हरााया था. इंग्लैंड की टीम के कुछ खिलाड़ियों का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता क्योंकि अक्सर वो ऑलराउंड खेल दिखाते हैं. इसमें सबसे ऊपर बेन स्टोक्स हैं. वहीं जोफरा आर्चर भी शानदार किलाड़ी हैं.


 


दोनों टीमों की अगर रिकॉर्ड की बात करें तो पाकिस्तान ने यहां 14 मैच खेले जिसमें उसे 7 में जीत मिली तो वहीं 7 में हार. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ यहां आठ में से पांच मुकाबलों में उसे हार मिली है. वह तीन मैच ही जीत सका. दूसरी ओर, इंग्लैंड ने यहां 34 में 17 मैच जीते। 14 में उसे हार मिली. जबकि, दो मैच टाई रहा और एक में नतीजा नहीं निकला.



दोनों टीमें :


इंग्लैंड : इयॉन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड


पाकिस्तान : सरफराज अहमद (पाकिस्तान) बाबर आजम, फख्र जमां, हसन अली,  इमाम-उल-हक, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, शादाब खान, वहाब रियाज, शोएब मलिक, असिफ अली

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.