लोकसभा चुनाव LIVE: 63 घंटे की 'कठोर तपस्या' पर बैठीं प्रज्ञा ठाकुर, गोडसे को देशभक्त बताने पर है अफसोस

Exit poll 2019: एबीपी न्यूज़ और नीलसन के सर्वे में NDA को 277 सीटें मिलती दिख रही है. UPA को 130 और अन्य के खाते में 135 सीटें जाती दिख रही है.

ABP News Bureau Last Updated: 20 May 2019 01:26 PM
एग्जिट पोल पर तेजप्रताप ने ट्वीट कर कहा कि एग्ज़िट से पहले बाज़ार की अपनी मजबूरियाँ एग्जिट पोल के नाम से बेची जाती हैं. संघ समर्थित संस्थानों और संसाधनों की मदद से वंचितो के मनोविज्ञान से खेलना इनका पुराना हथियार है. इसे ख़ारिज करें. हम जीत रहे है. स्ट्रोंग रूम पर कड़ी निगरानी रखें. गंदे खेल के माहिर लोगों की चाल कामयाब ना हो.
महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त करार दिये जाने के अफसोस में तपस्या के लिए बैठीं बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''चुनावी प्रक्रियाओ के उपरान्त अब समय है चिंतन मनन का, इस दौरान मेरे शब्दों से समस्त देशभक्तों को यदि ठेस पहुंची है तो मैं क्षमा प्रार्थी हूँ और सार्वजनिक जीवन की मर्यादा के अंतर्गत प्रयश्चित हेतु 21 प्रहर के मौन व कठोर तपस्यारत हो रही हूं. हरिः ॐ''
क़रीब एक घंटे की मुलाक़ात के बाद अखिलेश यादव मायावती के घर से निकले. बाहर आकर अखिलेश ने मीडिया से बात नहीं की. मगर यूपी में गठबंधन की अच्छी सीटें आने की स्थिति में क्या निर्णय लिया जाएगा, इस पर बातचीत होने की बात कही जा रही है.
कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार ने सारदा चिटफंड घोटाला मामले में गिरफ्तारी से राहत के लिए सक्षम अदालत में जाने के लिये दी गई सात दिन की अवधि बढ़ाने का सोमवार को उच्चतम न्यायालय से अनुरोध किया. कुमार के वकील ने न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की एक अवकाशकालीन पीठ के समक्ष मामला तत्काल सूचीबद्ध किए जाने का अनुरोध किया.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने प्रदेश सरकार से स्वयं को बर्खास्त किये जाने का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने यह फैसला देर से लिया है. राजभर ने कहा, ‘‘हम फैसले का स्वागत करते हैं . मुख्यमंत्री जी ने यह फैसला देर से लिया है . यह निर्णय बीस दिन पहले लिया गया होता तो और अच्छा होता .’’
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने के एक दिन बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे. तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) अध्यक्ष 23 मई को लोकसभा परिणाम से पहले बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने के अपने प्रयासों के तहत ममता से मुलाकात करेंगे. एक उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया, ‘‘नायडू आज (सोमवार) दोपहर बाद पश्चिम बंगाल सचिवालय में ममता बनर्जी के साथ बैठक करेंगे. दोनों ‘महागठबंधन’ की रणनीतियों पर वार्ता करेंगे.’’
नतीजों से पहले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव बीएसपी अध्यक्ष मायावती से मिल रहे हैं. 23 मई को आएंगे नतीजे.
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ उम्मीदवार उतारने वाले ओम प्रकाश राजभर को सीएम योगी बर्खस्त करेंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, ''आज UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल को पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांग जन कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर को मंत्रिमंडल से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की सिफारिश की.''
रविवार को आए एक्जिट पोल के नतीजों के बाद स्थिर सरकार बनने की संभावना से शेयर बाजार झूम उठा है. सोमवार को शेयर बाजार की शानदार शुरुआत हुई. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 770.41 अंकों की शानदार बढ़त के साथ 38,701.18 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 244.75 अंकों की मजबूती के साथ 11,651.90 पर खुला. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.41 बजे 725.18 अंकों की मजबूती के साथ 38,655.95 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 208.55 अंकों की बढ़त के साथ 11,615.70 पर कारोबार करते देखे गए.
लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण का मतदान संपन्न होने के ठीक एक दिन बाद सोमवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए. पेट्रोल दिल्ली और मुंबई में नौ पैसे जबकि कोलकाता में आठ पैसे और चेन्नई में 10 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 15 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को कोई बदलाव नहीं किया गया था. कमोडिटी बाजार के जानकार बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई हालिया तेजी के बाद अब पेट्रोल और डीजल के दाम में फिलहाल राहत मिलने की गुंजाइश नहीं है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, सोमवार को दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 71.12 रुपये, 73.19 रुपये, 76.73 रुपये और 73.82 रुपये प्रति लीटर हो गए. डीजल के दाम भी चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 66.11 रुपये, 67.86 रुपये, 69.27 रुपये और 69.88 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
विभिन्न एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी पारी की भविष्यवाणी के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि सारे एग्जिट पोल गलत नहीं हो सकते और वह 23 मई की प्रतीक्षा कर रहे हैं जिस दिन अंतिम परिणाम घोषित होंगे. नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ''प्रत्येक एग्जिट पोल गलत नहीं हो सकता. टीवी बंद करने और सोशल मीडिया से लॉगआउट होने का समय आ गया है और यह देखने का इंतजार कर रहा हूं कि 23 (मई) को भी दुनिया वैसी ही चल रही है.''
बीएसपी ने उन अटकलों को खारिज किया है जिसमें कहा जा रहा था कि पार्टी अध्यक्ष मायावती दिल्ली आएंगी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगी. बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा, ''मायावती का आज दिल्ली में कोई प्रोग्राम या बैठक नहीं है. वह लखनऊ में रहेंगीं.''

Background

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनने का अनुमान है. इसके दावों से बीजेपी खुश है वहीं विपक्षी पार्टियां या तो चुप है या फिर इसे गॉसिप करार दे रही है. इन दलों का कहना है कि 23 मई को आने वाले नतीजों का इंतजार करना चाहिए. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एक्जिट पोल को “अटकलबाजी” करार देते हुए कहा कि उन्हें ऐसे सर्वेक्षणों पर भरोसा नहीं क्योंकि इस “रणनीति” का इस्तेमाल ईवीएम में “गड़बड़ी” करने के लिए किया जाता है.


 


लोकसभा चुनाव 2019 के लिए रविवार शाम जारी ज्यादातर एक्जिट पोल के मुताबिक एक बार फिर बीजेपी नीत एनडीए बहुमत से केन्द्र में सरकार बनाएगा. लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों में मतदान 11 अप्रैल से 19 मई तक चला. लोकसभा में कुल 542 सीट हैं और बहुमत के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को कम से कम 272 सीटें चाहिए. एबीपी न्यूज़ और नीलसन के सर्वे में एनडीए को 277 सीटें मिलती दिख रही है. यूपीए को 130 और अन्य के खाते में 135 सीटें जाती दिख रही है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.