पुलवामा का बदला Reaction LIVE: मायावती का बीजेपी पर निशाना, कहा- सेना को पहले खुली छूट दी होती तो पुलवामा नहीं होता

IAF Air Strike: पुलवामा अटैक का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान पर बेहद बड़ी कार्रवाई की है. वायुसेना ने एलओेसी को पार कर भारतीय वायुसेना के 10 मिराज विमानों ने जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया है. जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने 1000 किलो बम गिराए.

ABP News Bureau Last Updated: 26 Feb 2019 12:27 PM


एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने वायुसेना को सलाम किया है. उन्होंने ट्वीट किया, ''देश की वायुसेना को शौर्यपूर्ण शुभकामनाएं! हम सब उनके साथ हैं.''



बीजेपी सासंद गिरिराज सिंह ने इस एक्शन को हिंदुस्तान का शौर्य बताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा विपक्ष पर निशाना भी साधा.


बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने जैश आतंकियों के खिलाफ वायुसेना की कार्रवाई का स्वागत किया है. लेकिन सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ''पीओके में घुसकर भारतीय वायुसेना के बहादुर जाँबाज़ों की साहसिक कार्रवाई को सलाम व सम्मान. काश हमारी सेना को फ्री हैण्ड बीजेपी की सरकार पहले दे देती तो बेहतर होता.




दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भारतीय वायुसेना के एक्शन को गर्व की बात बताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''मैं भारतीय वायुसेना के जवानों की बहादुरी को सलाम करता हूं. पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला करके जवानों ने हमें गर्व करने का मौका दिया है.''


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायुसेना की बहादुरी को सलाम करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''मैं वायुसेना को सलाम करता हूं.''

Background

पुलवामा का बदला: पुलवामा अटैक का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान पर बेहद बड़ी कार्रवाई की है. वायुसेना ने एलओेसी को पार कर भारतीय वायुसेना के 10 मिराज विमानों ने जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया है. जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने 1000 किलो बम गिराए. राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल ने वायुसेना को इस कार्रवाई के लिए सलाम किया है. वहीं पीएमओ ने पाकिस्तान को साफ शब्दों में कहा है कि अगर वह आतंकी ठिकाने नहीं हटाएगा तो हम उन्हें साफ कर देंगे.



- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.