LIVE: कमलनाथ के करीबियों पर IT के छापे पर बोले मोदी- दरबारियों के घर से नोटों के बंडल मिल रहे हैं

देश, विदेश, राजनीति और लोकसभा चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानने के लिए आप एबीपी न्यूज़ पर बने रहिए.

ABP News Bureau Last Updated: 09 Apr 2019 01:08 PM
मध्य प्रदेश और दिल्ली में एमपी के मुख्य़मंत्री कमलनाथ के करीबियों पर छापेमारी को लेकर पीएम मोदी ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘’कांग्रेस में भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार है. आपने देखा होगा कल-परसों, कैसे कांग्रेस के करीबियों के घर से बक्सों में भरे हुए नोट मिल रहे हैं. नोट से वोट खरीदने का ये पाप इनकी राजनीतिक संस्कृति रही है.’’
सीपीआई नेता कन्हैया कुमार आज बेगूसराय से नामांकन भरेंगे. कन्हैया ने एबीपी न्यूज़ से कहा है कि ये लड़ाई हक बनाम लूट और सच बनाम लूट की है. इस चुनाव में जनता जीतेगी, जनतंत्र जीतेगा. कन्हैया ने आगे कहा कि आरजेडी मुझे वोटकटवा कहे लेकिन मैं ऐसा नहीं सोचता. ये उनकी समझदारी है. बेगूसराय की जनता का मुझे स्नेह मिल रहा है. मैं ये लड़ाई पहले ही जीत चुका हूं.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में थोड़ी देर बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का रोड शो शुरु होगा. प्रियंका गांधी पूर्वी यूपी की प्रभारी हैं. सहारनपुर में पहले चरण के तहत ही चुनाव होगा. आज यहां शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा.
बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए आज अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है इनमें छह प्रत्याशियों के नाम हैं. पहली लिस्ट में पार्टी ने 11 दूसरी में 6 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था. इस तरह पार्टी ने अब तक 22 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. एसपी और आरएलडी के संग गठबंधन में चुनाव लड़ रही बहुजन समाज पार्टी 38 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज तेलंगाना, महाराष्ट्र और ओडिशा के दौरे पर रहेंगे. वह तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले और महाराष्ट्र के नागपुर में एक जनसभा करेंगॉ. शाम में वह ओडिशा के पुरी में एक रोड शो करेंगे.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज असम, बिहार और ओडिशा के चुनावी दौरे पर रहेंगे. वह तीनों राज्यों में एक-एक जनसभा को संबोधित करेंग. राहुल गांधी की सुबह 11 बजे असम के हैलाकांडी जिले के पंचग्राम में पी.एम मैदान पर जनसभा है. वहीं, दोपहर 2 बजे बिहार के गया जिले के गांधी मैदान में उनकी जनसभा है.
कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी आज सहारनपुर में रोड शो करेंगी. सुबह करीब 11 बजे प्रियंका का रोड शो शुरू होगा. जानकारी के मुताबिक इसके बाद प्रियंका आज ही रायबरेली के लिए निकल जाएंगी.
दो दिन बाद यानी 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो जाएगा. इसके तहत पहले चरण का चुनाव प्रचार आज थम जाएगा. पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग होगी.

Background

यह भी पढ़ें-

IT रेड में खुलासा, हवाला के जरिए दिल्ली में बड़ी पार्टी के दफ्तर भेजे गए 20 करोड़, अहमद पटेल के अकाउंटेंट पर भी छापा

कमलनाथ के करीबियों पर छापेमारी में अबतक 14.6 करोड़ बरामद, 281 करोड़ के अघोषित कैश कलेक्शन का भी पता चला

ShikharSammelan2019: शिवराज चौहान का दावा- 300 सीटें जीतेगी बीजेपी, NDA की मिलाकर होंगी 400 सीटें

अहमदाबाद: मानहानि केस में राहुल गांधी और सुरजेवाला को समन, कोर्ट में पेश होने को कहा गया

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.